अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने गलत सर्वे नंबर का नोटिस दे दिया तो लौटाया बैरंग

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम अनंतखेड़ी में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को खाली हाथ लउटना पड़ा क्योंकि नोटिस में सर्वे 126 डला हुआ था जबकि अतिक्रमण हटाना था सर्वे 127 की शासकीय भूमि का, जिस कारण से अतिक्रमणकर्ता ने कहा कि नोटिस ही नहीं दिया है तो कैसे हटाया जाए, जिस पर तहसीलदार धनजी गरवाल ने जेसीबी सहित पूरी टीम को मौके से हटाते हुए कहा कि फिर से नोटिस देंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले के अनुसार भगवान लाल पाटीदार द्वारा खेत पर जाने के लिए रास्ता खुलवाने की मांग के लिए आवेदन दिया गया था जिस पर गुरूवार को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और मौके पर नपती भी की गई जिसमें सर्वे नंबर 126 का हिस्सा छोड बाकी हिस्सें पर अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी को बुलाया गया किंतु दूसरा पब अड गया कि सर्वे नंबर 127 का नोटिस ही नहीं दिया तो आप बिना सूचना के कैसे कोई कार्रवाई कर सकते है जिस पर मौके पर नोटिस बुलवाया गया और जानकारी निकाली गई तो पता चला की त्रुटि से नोटिस सर्वे 126 का दे दिया गया है।
अंत में निर्णय लिया गया कि आज तो प्रक्रिया को यही विराम दिया जाता है. अगला नोटिस दे कर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में रोड संबंधी भी कोई निराकरण नहीं हो सका और मामला अटक गया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व विभाग के अधिकारी अतिक्रमण हटाने आ गए और सर्वे 127 का अतिक्रमण हटाने की बात कर रहे है आखिर में यह कैसे हो गया कि अधिकारियों को यह भी नहीं मालूम की नोटिस गलत दिया गया इससे लगता है दाल में कुछ काला है। इस संबंध में तहसीलदार धनजी गरवाल में अंत में यही कहा कि लिपीकीय त्रुटि से सर्वे नंबर गलत डल गया इसलिए दूसरा नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।