24 को पत्रकारों पर जानलेवा हमलो को लेकर पत्रकार देंगे धरना

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट –

Untitlजिला पत्रकार संघ द्वारा जिले के पत्रकारों पर सत्त हो रहे हमलों के चलते एसपी कार्यालय झाबुआ के समक्ष 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे से धरना दिया जाएगा। साथ ही पेटलावद घटनाकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सलीम शैरानी ने बताया कि पिछले दिनों धरना-ज्ञापन दिया जाना था, किन्तु बारिश के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया। जिसके पश्चात पत्रकारों पर सतत हमले जारी रहे। इसी दौरान रायपुरिया के लवेश स्वर्णकार, बामनिया के दिनेश मालवीय, थांदला के जावेद खान, मेघनगर के अनूप भंडारी, अली असगर बोहरा, झाबुआ के दोलत गोलानी, समीउल्ला खान, अजय डामोर जैसे कई पत्रकारों के साथ घटनाएं घटी।
जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रहीं अनेदखी – शैरानी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सत्त पत्रकारों की अनदेखी की जा रही है। यहां तक पत्रकारों की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करते हुए पत्रकारों के विरूद्ध षड्यंत्रपूर्वक की जा रही झूठी शिकायतों पर बल दिया जा रहा है तथा पत्रकारों के साथ प्रशासकीय कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। शैरानी ने 24 सितंबर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे एसपी कार्यालय पर जिले के पत्रकारों से बड़ी संख्या मे उपस्थित होने की अपील की है।