हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने  राज्यसभा सांसद से की ईसाई मिशनरीज से लीज एग्रीमेंट निरस्त करने की मांग

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी @नानपुर 

आज हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह  सोलंकी से मांग की है की आदिवासी जनजाति क्षेत्र में आजादी के बाद की सरकारों द्वारा ईसाई मिशनरी को जितनी जमीन लीज पर दी हुई है उनकी लीज एग्रीमेंट को निरस्त कर जमीन अधिग्रहित करें ने की मांग की संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान ने की। उन्होंने सरकार द्वारा मिशनरी को जिस उद्देश्य जमीने लीज पर दी थी. उस उदेश्य पुरा ना करते हुए मिशनरी ने आदिवासी क्षेत्रों में सेवा के नाम पर धर्मांतरण का कार्य किया और आदिवासी समाज विशिष्ट परंपराओं रीति रिवाज और संस्कृति को नष्ट कर आदिवासी समाज की पहचान को नष्ट करने का काम किया जिसके कारण आज प्रदेश और देश के कई आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आदिवासियों ने अपनी मुल संस्कृति को छोड़कर अपनी पहचान खो दी। इसलिए हिन्दू संगठन यह मांग करता है कि ईसाई मिशनरी को आदिवासी समाज की रूड़ी प्रथा के लिए खतरा मान कर मिशनरी को दी गई जमीन की प्लीज को निरस्त कर आदिवासी समाज के हक अधिकारों की रक्षा की जावे.। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल डडुवे ,प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर,प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मण्डलोई, जिला संगठन मंत्री प्रकाश जमरा, जिला सह सगंठन मंत्री मुकाम पटेल, जिला अध्यक्ष रोशन पचाया, जिला उपाध्यक्ष मगन मुझालदा,मगन चौहान,अनूप डावर,समरथ पचाया,जिला महामंत्री मुकेश अजनार,हरिश कलेश,सुरेश डावर,जिला महासचिव कालुसिहं रावत,जिला प्रवक्ता सुरेश सस्तिया,जिला मंत्री रणजीत बघेल,मंगल कनेश,पारसिह चौहान,राजेंद्र बघेल, जिला कार्यालय मंत्री नरेन्द्र भिण्डे,जिला कोषाध्यक्ष मुकेश चौहान, मौसम डावर इन्दरसिह सोलंकी,अमन डडुवे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें । उक्त जानकारी हिन्दू युवा जनजाति सगंठन आलीराजपुर जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त तोमर ने दी ।