स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों खर्च : महिला की रोड पर करवाई डिलेवरी

- Advertisement -

– इस प्रकार महिला रोड पर ही पड़ी रही और प्रसव के लिए तड़पती रही.
– ग्रामीणों ने एकत्रित होकर प्रसव करवाया.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासन द्वारा प्रसूताओं को सुरक्षा और व्यवस्था देने के नाम पर करोड़ों रुपए का खर्चा किया जा रहा है किंतु फिर भी झाबुआ जिले के अंचलों में आज भी रोड पर ही प्रसव हो रहा है। मामले में रूपगढ़-मोहनकोट रोड पर रास्ते में ही महिला बदली पिता मुकेश मेड़ा निवासी करनपाड़ा फलिया गोपालपुरा का प्रसव करवाया गया। महिला दर्द से तड़प रही थी तभी रास्ते से आने जाने वाले लोगों ने रुक कर महिला की मदद की तथा कुछ महिलाओं ने एकत्रित होकर प्रसव संपन्न करवाया। महिला ने बालिका को जन्म दिया, जिसके बाद जनप्रतिनिधि और नागरिक शंकरलाल मेहसन भी इसी मार्ग से गुजर रहे थे उन्होंने स्थिति को देखते हुए तुरंत 108 को फोन किया जिसके बाद लगभग 20 मिनट के बाद 108 मौके पर पहुंची, जब तक प्रसव हो चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार कई प्रसव घर या रास्ते में ही हो जाते है और अस्पताल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। जब प्रसव के लिए पूर्व से अस्पताल व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को ध्यान रहता है तो वे आखरी समय में भी ध्यान नहीं देती है और इस प्रकार की घटनाएं होती है।