स्वाइन फ्लू के झाबुआ अंचल में दस्तक देने की आशंका, एक संदिग्ध महिला की मौत

- Advertisement -

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः पूरे देश में अभी स्वाइन फ्लू को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। देशभर में फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब इस जानलेवा बीमारी के झाबुआ अंचल में भी दस्तक देने की आशंका है। जिले में एक महिला की मौत हो गई है और आशंका है कि उसकी मौत की वजह स्वाइन फ्लू हो सकता है।

24 वर्षीय इस महिला की इलाज के दौरान झाबुआ जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। वह थांदला विकासखंड के उमरादरा गांव में रहने वाली थी। मृतकों के परिजनों ने साफतौर पर कहा है कि उसकी मौत स्वाइन फ्लू की वजह से हुई थी। इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद अधिकारियों में भी हडकंप मच गया। उन्होंने इस केस को संदिग्ध मानकर शव के सेंपल लेने के आदेश जारी किए गए है।

परिजनों के मुताबिक इस महिला को एक दिन पहले सर्दी-जुकाम हुआ था। इसके बाद उसे इलाज के लिए मंगलवार को थांदला सामुदायिक सामुदायिक केंद्र लाया गया था। यहां से उसे झाबुआ या दाहोद ले जाने की बात मेडिकल स्टाफ ने कही थी। इसके बाद परिजन उसे लेकर झाबुआ तो आए लेकिन यहां आने पर उसने दम तोड़ दिया।

swine-flu