स्थाई व इनामी वारंटियों की धरपकड़ करने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर ने पुलिस अधिकारियों को किया पुरस्कृत

- Advertisement -

कमलेश जयंत, उदयगढ़
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन ने स्थाई वारंटी तामीली की समीक्षा करते हुए अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ थाना प्रभारी तेजमल पवार, अलीराजपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सोलंकी एवं आंबुआ थाना प्रभारी विकास कपीस की प्रशंसा करते हुए थाना प्रभारियों सहित बीट प्रभारियों को पुरस्कृत किया है। गौरतलब है कि उदयगढ़ थाना क्षेत्र के स्थाई वारंटी देवा उर्फ देवीसिंह पिता रतनिया मेडा को उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के सीआरए 12/2016/एसबी/डीए 4 काफी दिनों से फरार होकर स्थाई वारंटी घोषित किया गया था। सहायक उपनिरीक्षक मादुसिंह हाडा, प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव, जगन्नाथ चावड़े, आरक्षक राकेश सिंगाड, राकेश मोरी व वीरेंद्र बघेल ने थाना प्रभारी तेजमल पवार के निर्देशन में दबिश देकर उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया, इस पर सभी को 100-100 रुपए के पुरस्कार दिए गए। इसी तरह न्यायालय जोबट के फौ.मु.न. 165/15 धारा 294, 323, 325, 506 भादवि के स्थाई वारंटी केलसिंह पिता सुमला निवासी थांदला जो काफी दिनों से फरार चल रहा था उसे प्रधान आरक्षक जगन्नाथ चावड़ा व आरक्षक राधेश्याम पटेल ने गुजरात के दाहोद में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया, जिन्हें 250-250 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। ऐसे ही न्यायालय जोबट के फौण्मुण्न 1003/18 धारा 294,323, 506/34 भादवि का स्थाई वारंटी गुमानसिंह निवासी जामली बड़ी लंबे समय से फरार था और काफी कोशिशों के बाद भी पकड़ में नहीं आ पा रहा था इस पर 1000 का इनाम भी घोषित था। उक्त इनामी वारंटी को प्रधान आरक्षक जगन्नाथ चावड़े व आरक्षक राकेश सिंगाड ने कड़ी मेहनत कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इन्हें 500-500 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि उदयगढ़ थाने पर निरीक्षक तेजमल पवार के पदस्थ होने के बाद से क्षेत्र में आर्थिक अपराध सहित अन्य गंभीर अपराधों में कमी आई है। जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में शांति- सुरक्षा कायम करने के साथ ही वे उदयगढ़ पुलिस थाने को आदर्श बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने कम समय में अनेक उपलब्धियां प्राप्त की है।ग्राम सुरक्षा समिति, ग्राम रक्षा समिति, व्यापारी संगठन ने थाना प्रभारी तेजमल पवार एवं स्टाफ को पुरस्कृत किए जाने पर खुशी जाहिर की है।
)