सुविधाए हम देगें मेहनत आप करें- निर्मला भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक गरीब परिवार से निकलकर आए है एवं इसी वजह से गरीब की कथा-कथा जानते है, और इसी ओर देखते हुए गरीबों के जन्मकल्याणकारी योजनाएं हमारे मुख्यमंत्री जी चला रहे है मप्र के मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चें बच्चियों को पढऩे लिखने गरीबी आड़े न आए इसी लिए सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए साइकल, यूनिफार्म, किताबें, मध्यान्ह भोजन आदि सुविधाए स्कूल में ही उपलब्ध करवाइ और स्कूल से निकलने के बाद कॉलेज में भी नि:शुल्क पढाई का जिम्मा हमारे जनहितैषी मुख्यमंत्री ने उठा रखा है। मैंं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि आप पूर्ण रूप से जी-जान से मेहनत कर पढ़ाई करे, आपको को कोई असुविधाएं नही होने दी जाएगी। समस्त सुविधाए हम उपलब्ध करवाएंगे। उक्त प्रेरणादायक उद्बोधन पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया ने झकनावदा हायर सेकंडरी स्कूल में साइकल वितरण समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए पेटलावद बीईओ शकुंतला शंखवार ने झकनावदा में कन्या हा.स्कूल की मांग की झकनावदा उपसरपंच संजय कोठारी ने बा.प्रा.वि. में बाउंडीवाल एंव टीनशेड की मांग रखी जिसे विधायक निर्मला भूरिया ने आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अतिथी के रूप में भूपेन्द्र सिंह सेमलिया, देवकुंवर पडियार, शैतानमल कुमट, पत्रकार जितेन्द्र राठौर, मांगीलाल पडियार व सरंपच बालू मेडा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर हाई सेकंडरी स्कूल से आरके चौरसिया व अध्यापक नारायणदास बैरागी, हेमेन्द्र कुमार जोशी, पार्ववी चौहान, रेखा राव रामनारायण डांगी, शैलेन्द्र सोलंकी सहित स्कूली बच्चें व ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मग ने किया व आभार एनडी बैरागी ने माना।
साइकिल वितरण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए निर्मला भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के काले धन को निकालने का कार्य किया है व मुद्रा सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा कि मोदी का यह निर्णय देश हित में हे जिससे देश का काला धन बाहर आएगा।