पटवारी-सचिव की मिलीभागत से अपात्र व्यक्ति लाभ उठा रहे हैं शासन की योजनाओं का

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए अलस्याखेडी से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
शासन ने गरीबों के लिए कई योजनाएं क्रियान्वयन की है, लेकिन इनका लाभ प्रभावी और अपात्र उठा रहे है। कई ऐसे अपात्र जो बीपीएल राशन कार्ड के जरिए शासन की योजनाओ का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन गरीब अब भी बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए पंचायत से लेकर तहसील तक के चक्कर लगाने को मजबूर है। दरअसल अलस्याखेड़ी में पटवारी और सचिव की मिलीभगत से कई अपात्र के नाम आज भी बीपीएल सूची में दर्ज है। ग्राम के रामनरायण नंदराम का कहना है कि उनका नाम बीपीएल राशन कार्ड में दर्ज था लेकिन पटवारी ने बिना सर्वे किए सूची से नाम हटा दिया। अलस्याखेड़ी में कई ऐसे लोग है जिनके पास पक्का मकान कई एकड़ खेती, बाइक, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर है, और ऐसे अपात्र शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे है, लेकिन गरीब शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा है। शासन को सर्वे कर ऐसे अपात्र लोगों को चिन्हित कर उनके बीपीएल राशनकार्ड निरस्त कर सूची से नाम हटाकर गरीबों को योजना का लाभ दिलवाए।
लो इनकी भी सुनो-
अलस्याखेडी में कौन पात्र है कौन अपात्र है? इसकी जानकारी मेरे पास भिजवा दो में दिखवा लेता हूं।
– सीएस सोलंकी, एसडीएम पेटलावद