500/1000 के नोट अचानक बंद करने से सांसद भूरिया नाराज

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क ।

कांग्रेस के दिग्गज नेता , पूव॔ केंद्रीय मंत्री , पूव॔ पीसीसी चीफ & कांग्रेस सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” ने मोदी सरकार पर 500/1000 के नोट अचानक बंद करने को लेकर तीखा हमला बोला है । झाबुआ मे आज मीडिया से बात करते हुए सांसद भूरिया ने कहा कि ” मोदी सरकार – मुहम्मद बिन तुगलक ” की नीति एक समान है भूरिया बोले कि तुगलक ने भी रातो रातो चमडे के सिक्के चला दिये थे ओर वही फैसला उसके साम्राज्य को ले डूबा था ओर वही काम अब पीएम मोदी ने किया है ओर यह कदम मोदी सरकार को ले डूबेगा । भूरिया ने सवाल उठाते हुए मोदी सरकार से पूछा कि लोकतंत्र मे संसद का अपना महत्व होता है आगामी 16 नवंबर से संसद सत्र शुरु हो रहा है उसमे यह घोषणा कर सकते थे उसके पहले सव॔दलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए थी । सभी दलो को भरोसा मे लिये जाने की जरुरत थी । भूरिया ने कहा कि आम लोगो को समय दिये जाने की जरुरत थी ताकी लोग बुनियादी जरुरतो ओर यात्राओ की तैयारी कर लेते । भूरिया ने आरोप लगाया कि सरकार आम लोगो की परेशानियो को लेकर संवेदनशील नही है ।