सीईओ के उदासीन रवैये से सरपंच-सचिव, ग्रामीण परेशान

- Advertisement -

– सीईओ अपने ऑफिस नहीं में आज दिनभर रहे गायब

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अपने ऑफिस से लगातार नदारद रहने वाले सीईओ के कारण आमजन और कर्मचारी परेशान है। इसके साथ ही जनपद सीईओ कार्यालय से अक्सर गायब रहते है और इस दौरान किसी का फोन तक उठाना लाजमी नहीं समझते। वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का निराकरण भी वे उचित नहीं समझते, जिस कारण क्षेत्र के नागरिक परेशान है। इस संबंध में भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर द्वारा प्रभारी मंत्री को शिकायत की गई थी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने सीईओ को डांटा व अपना व्यवहार सुधारने के निर्देश भी दिए थे, किंतु सीईओ का व्यवहार कहां सुधरने वाला था वह तो तनाशाह बन हुए हैं। सीईओ के इस रुख व्यवहार के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को दिक्कते हो रही है तो वही सरपंच-सचिव भी परेशान है। गौरतलब है कि सीईओ के व्यवहार को लेकर सरपंच और सचिव संगठन द्वारा भी प्रभारी मंत्री को शिकायत की गई थी। सोमवार को दोपहर में भी यही स्थिति रही आज भी सीईओ अपने ऑफिस कक्ष से गायब थे और फोन नहीं उठाए, जिस कारण कई लोग परेशान होते रहे। शिकायत करने के बाद भी उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। सीईओ के व्यवहार को लेकर भी कई शिकायते उच्च अधिकारियों को की गई है किंतु सीईओं को कोई निर्देश नहीं दिए गए है। सीईओ के मनमानी पूर्ण रवैये से शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे है। हितग्राही मूलक का योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि समस्या आने पर कोई सुनवाई करने वाला नहीं होता है और न ही कोई उचित जवाब देता है। जिस कारण कई योजनाएं अधर में लटकी हुई है। सीईओ के इस व्यवहार से शासन-प्रशासन के प्रति ग्रामीणों के मन अविश्वास के भाव पैदा हो रहे है।