सावधानः क्योंकि आपको भी आ सकता हैं ऐसा फोन और खाली हो जाएगा बैंक खाता

- Advertisement -

Phoneझाबुआ, एजेंसीः बड़े शहरों में एटीएम कार्ड की जानकारी और पिन नंबर मांगकर धोखाधाड़ी करने वाले संगठित गिरोह ने अब अंचल का रूख किया है। जिला पंचायत परिसर में रहने वाले जयेन्द्र सिंह राठौर के साथ ऐसी ही ऑनलाइन धोखाधाड़ी की कोशिश की गई लेकिन उनकी सतर्कता की वजह से धोखेबाज अपने मंसबूों में कामयाब नहीं हो सकें।

दरअसल, जयेन्द्र सिंह को मोबाइल नंबर 98317-48755 से एक फोन आया था। इसमें फोन करने वाले शख्स ने एटीएम नवीनीकरण के नाम पर उनसे एटीएम कार्ड और पिन की जानकारी मांगी थी। चुंकि जयेन्द्र सिंह पहले से ही ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से वाकिफ थे, इस वजह से उन्होंने अपनी कार्ड की जानकारी देने से इंकार कर दिया। फोन करने वाले शख्स ने उनके साथ बेहद अभद्रता की और अपशब्दों का प्रयोग भी किया।

जयेन्द्र सिंह की और से इस बारे में बकायदा पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। जिस नंबर से यह फोन आया है पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

सावधानीः

  • एटीएम का पासवर्ड किसी को नहीं बताए।
  • बैंक किसी भी ग्राहक को फोन कर उसका एटीएम कार्ड नंबर नहीं पूछती है।
  • बैंक कभी आपके एटीएम का पिन नंबर भी नहीं जानना चाहती है।
  • कार्ड की वैधता खत्म होने पर बैंक में संपर्क किया जाए।
  • तय समय के पहले कार्ड की वैधता खत्म नहीं होती है।
  • जब तक आप कार्ड में बदलाव करने या नया कार्ड मांगने की सूचना नहीं देंगे उसके पहले बैंक से कोई फोन आपके पास नहीं आएगा।
  • सामान्य पासवर्ड से संचालन नहीं करें जिसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सके। जैसे 1234 या 2468 आदि।
  • अपरिचित या अंजान व्यक्ति को कार्ड कदापि न दें।
  • कार्ड गुम या चोरी होने पर संबंधित बैंक को तुरंत सूचना दें और ब्लॉक करवाएं।
  • एटीएम उपयोग के दौरान अपरिचितों की मदद नहीं लें।