तीन गांव ऐसे जहां केवल ईवीएम से होगा मतदान, नहीं लगेगी मतपत्रों पर मुहर

- Advertisement -

EVMझाबुआ, एजेंसीः जिले में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। पूरे जिले में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्यों के अलावा पंच और सरपंच के लिए चुनाव हो रहे है। जिले में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के अलावा मतपत्रों का भी प्रयोग होंगा। खास बात है कि जिले में तीन ऐसे गांव है जहां सिर्फ ईवीएम के जरिए मतदान होगा। यहां मतपत्र प्रयोग में नहीं लाए जाएंगे।

यह तीनों गांव पेटलावद ब्लॉक के बामनिया, रायपुरिया और मुल्थानिया हैं। दरअसल, मतपत्रों का प्रयोग पंच और सरपंच के चुनाव के लिए किया जाना है। इन तीन गांवों में 2012 में ही चुनाव हुए है ऐसे में अभी यहां पंच और सरपंच के लिए मतदान नहीं होना है। केवल जिला पंचायत और जनपद पंचायत के चुनाव होने है। जिले में इसके लिए ईवीएम का प्रयोग होना है। ऐसे में यह तीनों गांव पूरे जिले में केवल ईवीएम मतदान वाले गांवों की श्रेणी में शामिल हो गए है।

झाबुआ जिले में तीनों चरणों में मतदान होगा।
पहले चरण में पेटलावद
दूसरे चरण में मेघनगर व थांदला और
तीसरे चरण में झाबुआ, रानापुर व रामा ब्लॉक में वोटिंग होगी।