साइबर जाग्रति अभियान में एटीएम-मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही धोखाधड़ी से बचने के लिए एसपी ने ग्रामीणों को सिखाए गुर

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए उदयगढ़ से राजेश जयंत की रिपोर्ट-
रविवार को थाना उदयगढ़ के ग्राम कुंडलवासा चौराहे पर एसपी विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में साइबर जाग्रति सडक़ सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत एटीएम मोबाइल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी के अपराधों के प्रति व सडक़ सुरक्षा अभियान के दौरान यातायात नियमों के पालन करने के प्रति व महिला के सशक्तिकरण अभियान व महिला संबंधी अपराधों के प्रति जनसंवाद का आयोजन पुलिस द्वारा किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीओपी मोहनलाल पुरोहित जोबट, थाना प्रभारी उदयगढ़ राजू मकवाना, सउनि एमएस हाड़ा बीट प्रभारी, सउनि आरसी भाबर, सउनि सीताराम राठौर, सउनि बएस बघेल, प्रआर अजय, आर कमल, आर सुरेश, आर मानसिंह इस दौरान मौजूद थे। एसपी श्रीवास्वत व एसडीओपी जोबट द्वारा ग्रामीणों को साइबर जाग्रति, सडक़ सुरक्षा एवं महिला अभियान के तहत एटीएम-मोबाइल से होने वाली धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े संबंधी होने वाले अपराधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी व उससे कैसे बचा जाए इसके गुर ग्रामीणों को बताए गए।