संगीता ने आॅपरेशन फैल होने पर मांगी आर्थिक मदद

- Advertisement -

IMG_20150519_113611झाबुआ। जनसुनवाई में आवेदन संयुक्त कलेक्टर एनएस राजावत को आवेदकों ने सौंपे। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिए गए। इस दौरान जनसुनवाई में संगीता पति मोहन निवासी सेमलिया नारेला तहसील थांदला ने नसबंदी आॅपरेशन फेल हो जाने पर आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। संगीता ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व पेटलावद के शासकीय हास्पिटल में उसने दो बच्चों के बाद नसबंदी आॅपरेशन करवाया था किंतु आपरेशन फेल हो जाने से वह पुनः गर्भवती हो गई। वहीं सुकराम निवासी सागडिया तहसील पेटलावद ने कपिल धारा योजनांतर्गत स्वीकृत कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए व सुकिया पिता जाम्बु निवासी कुंदनपुर तहसील राणापुर ने मुख्यमंत्री आवास के लिए आवेदन दिया। इसी के साथ वरसिंह पिता मांगू निवासी ग्राम सागडिया तहसील पेटलावद ने सरपंच सचिव द्वारा शासकीय योजनाओं में लाभ नहीं दिलवाने एवं उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा खाद्य सामाग्री नहीं देने की शिकायत की व जगदीश पोरवाल निवासी लुनेरा तहसील रतलाम ने ग्राम पंचायत नारेला, ग्राम पंचायत कुकडीपाडा, नौगांवा एवं भामल में मनरेगा योजना में किये गये ब्लास्ंिटग कार्य का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। एक अन्य मामले में कमली पिता लाला कटारा निवासी पन्नास तहसील पेटलावद ने पनास तालाब की नहर में गई भूमि के मुआवजा राशि के चेक की अवधि बढ़वाने के लिए, तेरू पिता फुलजी एवं अन्य ग्रामीण निवासी सजेली नानिया साथ ने कपिलधारा कूप तक विद्युत पोल लगवाने, सेवानिवृत्त शासकीय सेवक शांतिलाल जैन निवासी राणापुर ने शेष पेंशन राशि व एरियर का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। इसी के साथ अनसिंह पिता भीला निवासी खेडी तहसील झाबुआ ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए, जोगडा पिता वालू निवासी नेगडिया तहसील झाबुआ ने एक बत्ती कनेक्शन दिलवाने के लिए आवेदन दिया।