श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर की सातवी वर्षगांठ पर होंगे धार्मिक आयोजन

- Advertisement -


बामनिया में कार्यक्रम के लिए श्रीराम मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई है ।

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट (36 कोम सेवार्थ) व युवा खेतलाजी भक्त मंडल के संयुक्त द्वारा अमरगढ़ रोड स्थित श्रीराम मंदिर पर 16 व 17 फरवरी को श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर का दो दिवसीय सातवां वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान यहां 2 दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मयंक बाफना ने बताया कि 16 फरवरी को सुबह 10 बजे खवासा हनुमान मंदिर से बामनिया खेतलाजी मंदिर तक ढोल-ढमाकों, बैंडबाजों और घोड़े-बग्गी के साथ खेतलाजी का विशाल वरघोड़ा निकाला जाएगा, जिसमें मुख्य आकर्षण फिरोज ढोल पार्टी मनमाड़ (महाराष्ट्र) और आदिवासी नृत्य पार्टी शामिल होंगे।
रात में होगी भव्य भजन संध्या
शुक्रवार रात 7 बजे भजन संध्या भव्य संगीतमय जागरण, में लेहरूदास वैष्णव पार्टी राजस्थान, प्रेरणा भटनागर, देवेंद्र पंवार, झालावाड़ राजस्थान द्वारा सुमधुमर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्य आकर्षण धर्मेश शाह डांस एकेडमी, अहमदाबाद द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुतिया दी जाएगी। मंच का संचालन राजेंद्र परिहार पाली राजस्थान द्वारा किया जाएगा। यह कार्यक्रम सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल भंडारी व सोनाणा खेतलाजी के परम भक्त विवेक लुणावत व सच्चियाय माताजी के परम भक्त अंकित भटेवरा के सानिध्य में संपन्न होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेटलावद एसडीएम हर्षल पंचोली, टीआई लोकेंद्रसिंह ठाकुर, बामनिया सरपंच रामकन्या संजय मखोड़ व उपसरपंच लोकेंद्र कटकानी होंगे।
मंगलवार को होगा ध्वजारोहण और भंडारा
17 फरवरी को दोपहर 11.39 बजे पर खेतलाजी मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद महाआरती-महाप्रसादी व भंडारे का आयोजन होगा, जिसके कायमी लाभार्थी जिनेंद्रकुमार रणजीतसिंह बाफना परिवार मेघनगर है। कार्यक्रम को लेकर मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। गुरूवार को आयोजन समिति द्वारा नगर में सभी भगवान को पीले चावल, कंकू पत्रिका और मेंहदी भेंटकर महोत्सव का न्यौता दिया गया। आयोजन समिति ने नगरवासियों से कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।