श्री देव धर्मराज नवदुर्गा महोत्सव समिति और राजवाड़ा मित्र मंडल का भव्य नवरात्रि महोत्सव

- Advertisement -

 झाबुआ लाइव डेस्क 

 प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी राजवाड़ा मित्र मंडल एवं श्री देव धर्मराज नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा 10 अक्टूबर से राजवाड़ा चैक में भव्य नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बार गुजरात राज्य के अहमदाबाद के धड़कन दल की प्रस्तुति खास रहेगी। दल के 50 सदस्य रोजाना अलग अलग नृत्य प्रस्तुत करेंगे। बुधवार को राजवाड़ा मित्र मंडल की बैठक में पूरे आयोजन की कार्य योजना बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल के संरक्षक बृजेंद्र चुन्नू शर्मा ने की। उन्होंने बताया गुजरात से जो दल आ रहा है उनकी प्रस्तुति के लिए अलग से मंच रहेगा। इसके अलावा इस बार गरबा प्रेमियों के बैठने के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था स्टेडियम की तरह होगी, ताकि हर व्यक्ति गरबो का लुत्फ ले सके। माता की प्रतिमा भी खास तौर से बड़ौदा में तैयार करवाई गई है। श्री शर्मा ने बताया कि घट स्थापना के दिन सुबह 10 बजे राजवाड़ा चैक से भव्य चल समारोह निकलेगा। इसमें मंडल के सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ता ड्रेस कोड में शामिल होंगे। बैठक में पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर मंडल के गोपाल नीमा, पंकज चैहान, ओपी राय, जितेंद्र पटेल, देवेन्द्र चैहान, अजय सोनी, नीरज सिह राठौर, भावेश सोलंकी, अंकुश कांठी, शशांक संघवी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे
झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र
राजवाड़ा मित्र मंडल ने पिछली बार की तरह ही इंदौर से झांकी बुलवाने का निर्णय लिया है। इसे राजवाड़ा क्षेत्र में खड़ा किया जाएगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी
राजवाड़ा के साथ मंदिरों पर की जाएगी रोशनी
राजवाड़ा के साथ आसपास के जितने भी मंदिर है उन पर आकर्षक रोशनी की जाएगी। यह कार्य इंदौर के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। आर्केस्ट्रा और साउंड सिस्टम भी इंदौर का रहेगा।