शैलेष दुबे , भावसार एंव पुरुषोत्तम प्रजापति ने वापस लिया नामांकन , वसुनिया का रास्ता साफ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ मुकेश परमार की EXCLUSIVE

images (7)

जिला सहकारी बैंक झाबुआ के चेयरमैन बनने के लिए अब ” धापुबाई गोरसिंह वसुनिया” का रास्ता साफ हो गया है संचालक पद के नामांकन वापसी के अंतिम दिन ओर अंतिम समय ( शाम – 4 ) बजे एकमात्र वग॔ – ग के लिऐ बचे चार उम्मीदवारों शैलेष दुबे , पुरुषोत्तम प्रजापति , दौलत भावसार एंव गणेश प्रजापति मे से गणेश को छोडकर शेष सभी तीनों ने अपने नामांकन वापिस ले लिये ।इस तरह 12 वा संचालक भी निर्विरोध गणेश प्रजापत के रुप मे आ गया । इस तरह सभी 12 संचालक निर्दलीय आ गये है इसके पहले बीजेपी के पर्यवेक्षक रमेश धारीवाल ने आज दिन भर यही कोशिश की थी कि 12 वा संचालक भी निर्विरोध आ जाये । झाबुआ लाइव से बातचीत में धारीवाल ने बताया कि संगठन की इच्छा है कि सब कुछ निर्विरोध हो जाये । हालांकि सुत्र बता रहे है कि धारीवाल को शैलेष दुबे को निर्विरोध चुनने के दबाव बनवाने के लिए भेजा गया था मगर गणेश प्रजापत उन्हें मिले ही नही ओर मतदान होता तो बहुमत गणेश के समर्थन में था इसलिए शैलेष दुबे – पुरुषोत्तम ने नाम वापसी बेहतर समझा जबकि जिलाध्यक्ष होने के चलते दौलत भावसार की यह मजबूरी थी कि वे नाम वापिस ले । इस घटनाक्रम को राजगढ़ नाका लाबी के लिऐ एक बडा झटका माना जा रहा है क्योकि हाल ही मे जिलाध्यक्ष का पद भी इस खेमे के हाथ से निकल गया था ।