शहर की स्ट्रीट लाइट बंद होने का चोरों ने उठाया जमकर फायदा, डाकघर के ताले तोड़, चुराई 50 हजार नकदी

- Advertisement -

गोपाल राठौड़, कट्ठीवाडा
शीतला माता चौराहे पर स्थित डाक घर को आज बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। इसकी सूचना आज सुबह बीपीएम कमल भिंडे डाक घर पहुंचे तो देखा नकूचे के साथ ताला जमीन पर टूटा पड़ा है, उन्हें अंदेशा हुआ। इसके बाद डाक वितरण करने वाले यश्वता कुलकर्णी और कमल भिंडे ने घटना की जानकारी कट्ठीवाड़ा पुलिस को दी। मेन गेट पर नकूचे को तोडक़र ताले को चटका और अलमारी में रखे नकद रुपये करीब चालीस से पचास हजार ग्राहकों द्वारा जमा रुपए ले जाने में सफल रहे। यह रुपया सुकन्या योजना के तहत लोगों ने जमा किए थे। कट्ठीवाडा पुलिस को सूचना मिलते ही थाना इंचाज अजय वास्कले अपने स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल पर पाया कि अलमारी खुली हुई थी और कागजात भी बिखरे पड़े थे, इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि कई दिनों से नगर की स्ट्रीट लाइट भी बन्द होने कि वजह से रात भर नगर मे अंधेरा छाया रहता है। दो दिन पहले ही थाना प्रभारी अजय वास्कले ने नगर के व्यापारियों कि थाने पर बैठक रखी थी जिसमे हिदायत द गई थी कि रात भर नगर मे अधेरा छाया रहता है और अभी बारिश का मौसम होने की वजह से चोर भी सक्रिय है। इसलिए घर के बाहर रात सीएफएल चालू रखे ताकि रात में गश्त करने पर पुलिस को भी सहायता मिले और आने जाने वाले अज्ञात लोगों पर नजर रखी जा सके और पहचान हो सके।