लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया होटलो व ढाबों पर चेकिंग अभियान

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया @मेघनगर

लोकसभा चुनाव और आचार संहिता को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। शहर में पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाकर कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश सभी को दिए जा रहे हैं। साथ ही जिले में प्रवेश करने वाले मार्गों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशन और एसडीओपी एमएस गवली, मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे के मार्गदर्शन आचार संहिता को देखते हुए मेघनगर थाने के बल ने शनिवार शाम को बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन के समीप होटल, लॉज, ढाबों और रैन बसेरा की चेकिंग की।इस दौरान थाना प्रभारी आरती चराटे ने पुलिस स्टॉप के साथ होटलों पर पहुंच वहां रूकने वालों की इंट्री रजिस्टर का निरीक्षण किया। साथ ही ठहरने वालों के आई कार्ड भी देखे। वहीं होटल संचालकों को निर्देश दिए कि जो लोग होटल में रूकने आ रहे हैं, उनकी जानकारी प्रतिदिन थाने पर दी जाए। थाना उपप्रभारी झाला ने होटल संचलकों को बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लगी हुई है। सामने लोकसभा चुनाव भी आ रहे हैं। आपके यहां जो भी व्यक्ति रुकने के लिए आता है, उसकी पूरी जानकारी लेकर प्रतिदिन थाने पर उपलब्ध कराएं। थाना प्रभारी ने कहा कि इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो तुंरत पुलिस को इसकी सूचना करें। इस दौरान थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ बस स्टैंड स्थित ढाबे पर जाकर चेकिंग की और निर्देश दिए।उक्त चेकिंग के दौरान,SI आर एस झाला, जी एस वर्मा,नीलम सिंह,ASI शिव राम पाल, महेश भांमदरे, प्रधान आरक्षक शेलेन्द्र सुखला,विजय अड़में ,दीपकसिंह पारगी,महिला आरक्षक रेखा चौहान,सुशीला सोलकी,आरक्षक राकेश चौहान, कालू सिंह पवार,मोहनलाल हटिला,खेमसिंह चौहान,जाम सिंह रावत,जितेंद्र बामनिया,पवन राजेन्द्र मुवेल ,वेनसिंह, बवान,मनीष पटेल ,हालु सिंह,आदी मोजूद थे

*असामाजिक तत्वों पर भी है मेघनगर पुलिस की विशेष नजर*

गुंडा तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है नजर थाना प्रभारी चराटे ने बताया कि गुंडातत्वों पर भी पुलिस नजर बनाए है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार अपना कार्य कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि शांति भंग करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

 

)