लूट-डकैती गैंग का सरगना आरोपी कमलेश पुलिस गिरफ्त में, कई डकैती, लूट का हुआ खुलासा

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ
विगत 11 नवंबर 2020 को थांदला मंडी में सब्जी व्यापारी का अज्ञात बदमाश बैग उठाकर भाग गये थेए उसके बाद 13 नवंबर 2020 को सूतरेटी रोड़ पर बंधन बैंक कलेक्शन कर्मचारी के साथ कुछ अज्ञात बदमाश मोटर सायकिल पर आये और उनके साथ मारपीट कर उनका बैग छिन कर ले गये। उसके बाद दिनांक 22 नवंबर 2020 की रात्री को 5-6 लोग बायपास रोड़ थांदला नदी पुलिया के पास डकैती डालने की योजना बनाते थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा 5 आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की थीए जिसमें आरोपी कमलेश पिता नाना परमार निवासी मौद घटनास्थल से फरार हो गया था।
झाबुआ पुलिस द्वारा उक्त वारदातों का खुलासा कर घटना में शामिल अन्य साथियों को झाबुआ पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। आरोपी कमलेश घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी कमलेश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा चौकी प्रभारी पिटोल को एक सटीक रणनिति बनाकर आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 20 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। आरोपी कमलेश को पकडऩे हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी इस हेतु बदमाश कमलेश के होने वाले स्थानों पर जगह.जगह दबीशें भी दी गई। आरोपी कमलेश पिछले 1 वर्ष से फरार चल रहा था। बदमाश कमलेश शातिर होकर अन्य वारदात न कर दे इस हेतु उसे जल्द से जल्द पकडऩा बहुत जरूरी था।
घटना का विवरण-
24 नवंबर 2021 की रात्री को विश्वसनीय मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी कमलेश अपने घर के सामने देशी 12 बोर का कट्टा लेकर खड़ा है। उक्त सूचना पर चौकी पिटोल की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबुझ से घेराबंदी कर आरोपी कमलेश को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। जिस पर थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी कमलेश के नाम थाना थांदला में धारा 379 , धारा 394 भादवि, धारा 399/402 भादवि, बासंवाड़ा राजस्थान कुशलगढ़ में धारा 395 भादवि, 5 झाबुआ कोतवाली में 27 आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज है एवं कमलेश मोस्ट वांटेड अपराधी है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में चौकी प्रभारी पिटोल उनि रमेश कोली, प्रआर रइस, कार्यवाहक प्रआर लोकेन्द्र, आर 565 सचीन का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।