युवा जोड़ो अभियान में सम्मेलन रख देंगे नशामुक्ति से दूर रहने की हिदायत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा थांदला द्वारा पीडब्ल्यूडी दत्त मंदिर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में थांदला तहसील के समस्त गांवों में परम पूज्य गुरूदेव के विचारों को पहुंचाने के लिए युवा सम्मेलनों के लिए 4 गांवों को सेंटर बनाया गया। परवलिया, मानपुर, काकनवानी, सुतरेटी आदि गांवों में दिसंबर में सम्मेलन होना है जिसमें युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा। बैठक में थांदला, परवलिया, मानपुर, सुतरेटी, काकनवानी से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पेटलावद तहसील में बाल संस्कारों के प्रशिक्षण हेतु युवाओं को जोडक़र विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाना है। बैठक का संचालन जिला प्रकोष्ठ के युवा प्रभारी अंतरसिंह रावत ने किया। भारतीय संस्कृति के प्रभारी एमएल बसौड़ तथा नशामुक्ति आंदोलन के प्रभारी राजु धानक ने भी बैठक में अपने विचार रखे। बैठक में अमरसिंह सिंगाड़, मयंक पाटीदार, राजाराम पाटीदार, अजय मैड़ा, शेतान मुडिय़ा, मांगु भूरिया, सुबल मौर्य आदि उपस्थित थे। अंत में आभार तहसील संयोजक कमलेश वास्केल ने व्यक्त किया।