अल्टो कार में 5 हजार रुपए की रिश्वत के साथ लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा मांडली के प्राचार्य बापूसिंह नायक को

May

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट
ट्रायबल विभाग के अंतर्गत आने वाला हाईस्कूल मांडली के प्राचार्य बाबूसिंह नायक को उसी स्कूल के चौकीदार का वेतन निकालने के नाम पर रिष्वत लेते लोकायुक्त इंदौर ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मेघनगर विकासखंड के ग्राम मांडली की हाइस्कूल में चौकीदार के पद पर काम करने वाले कानू मेड़ा को उसकी 8 माह की वेतन और सरकारी नौकरी में स्थाई कराने के नाम पर प्राचार्य बाबुसिंह नायक ने 10 हजार की मांग की थी, जिसमें से 3 हजार कानु पहले ही दे चुका था। कानु ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की और आज शाम प्राचार्य को बाकी के पैसे में से 5 हजार की राशि स्कूल से कुछ ही दूरी एक चौराहे पर अपनी ओल्टा कार में लेते हुए लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया। लोकायुक्त टीम आरोपी और पीडि़त को लेकर मेघनगर थाने पहुंची जहां जरूरी कार्रवाई की गई। इसके पूर्व में मेघनगर विकासखंड की पंचपिपलिया हाईस्कूल के प्राचार्य भी रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा चुके हैं ।