युवक-युवती को खुंटे बांधकर प्रताडऩा मामले में एफआईआर दर्ज, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले की आम्बुआ पुलिस ने बीते दिनों आम्बुआ थाना क्षेत्र के कुंड गांव में एक युवक-युवती को कथित तौर पर प्रेमी-प्रेमिका मानकर खुंटे से बांधकर मारपीट करने व प्रताडऩा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में आयपीसी की धारा 341, 323, 506/34 लगाई गई है। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि विगत एक-दो दिन से जिले के कुछ वॉटसएप ग्रुपों पर एक युवक-युवती को खुंटे से बांधकर प्रताडि़त करने का वीडियो वायरल हुआ था, चूंकि कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आ रहा था, इसलिए पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद मामले में संज्ञान में खुद लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अब वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। वही पुलिस प्रताडऩा के शिकार हुए युवक-युवती को भी ढूंढ रही है ताकि घटना से संबंधित उनके बयान दर्ज किए जा सके। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक इंदरसिंह की चौकी गांव है जो एक मित्र को छोडऩे उसके गांव कुंड गया था। घटना शायद 14 या 15 जून की है। सुबह करीबन 4 से 5 बजे के बीच छोडऩे जाने की इस कड़ी में कुछ ग्रामीणों ने दोनों को देखा और पकडक़र खुंटे से बांध दिया व उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी की। पुलिस के हाथ एक पर्चा भी लगा है जिसमें 16 जून को हाथ से लिखा एक समझौता पत्रक है। इसमें आरोपियों एवं पीडि़त युवक-युवती के बीच में आपस में समझौता हो जाने का जिक्र है तथा समझौते में 90 हजार रुपए व दो बकरे देने का उल्लेख करते हुए कानूनी कार्रवाई न चाहने की बात भी लिखी हुई है। अब पुलिस इस पर्चे की भी जांच कर रही है।
)