यह कैसी छुट्टी ! पहले अवकाश घोषित किया अब बच्चो को छोडकर छुट्टी रद्द

May

झाबुआ Live के लिए ” मुकेश परमार ” की EXCLUSIVE ” रिपोर्ट । IMG-20160808-WA0437

झाबुआ कलेक्टर डा अरुणा गुप्ता ने एक बार फिर अजीबो गरीब फैसला किया है । पहले उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस का लोकल होली डे यानी अवकाश घोषित किया । उसके बाद अपने ही फैसले से घुमावदार यू टन॔ दूसरे तरीके से लेते हुए बच्चो को छोडकर एक तरह से सारे लोगो के अवकाश पर पानी फेर दिया है । आज एक नया आदेश जारी कर झाबुआ कलेक्टर ने कहा है कि सारे विभागो के अधिकारी एवं कम॔चारी अपने अपने मुख्यालय पर रहेंगे । क्योकि पडोसी जिले अलीराजपुर मे पीएम आ रहे है । इसका मतलब वे अवकाश का लाभ नही लेंगे । जबकि 80% से अधिक अधिकारी एंव कम॔चारी आदिवासी समाज से आते है जिनका कल आदिवासी दिवस है ।। कम॔चारीयो को आशंका है कि मुख्यालय से उनको गाडीयो मे बैठाकर आजादनगर भेजा जायेगा ।।