मोबाइल चोरी का पर्दाफाश, चार आरोपी पकड़ाए

- Advertisement -

thefझाबुआ लाइव के लिए अबदुल वली पठान की रिपोर्ट-

झाबुआ। विगत 13 अगस्त को रायपुरिया कस्बे में मोबाइल शाॅप का ताला तोड़कर रात्रि में अज्ञात बदमाश 18 हजार रुपए के 12 मोबाइल हैंड सेट चुराकर ले जाने वाले चोरो को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। गोरतलब है कि प्रकरण में फरियादी गौतम पिता शंकरलाल चोयल थाना रायपुरिया में धारा 447,380 भादवि का पंजीबद्ध करवाया था। इस चोरी की घटना थाना प्रभारी रायपुरिया निरीक्षक केएल डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को एसपी आबिद खान, एएसपी सीमा अलावा, एसडीओपी पेटलावद एआर खान द्वारा मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा तकनीकी आधार पर उक्त वारदात के अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिसमें आरोपी चोर प्रकाश पिता भेरूलाल मेड़ा, शंभु पिता भेरूलाल मेड़ा, नाहरसिंह पिता सलिया मेड़ा निवासी झोंसर तथा सीताराम पिता जवरा मेड़ा निवासी खाखरापाडा पुलिस गिरफ्त में आ गए। पुलिस टीम द्वारा इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा रायपुरिया कस्बे में स्थित उक्त आइजी मोबाइल शाॅप से मोबाइल चोरी की घटना घटित की जाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी गए चार मोबाइल जब्त कर लिए। शेष मोबाइल के बारे में भी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को अहम जानकारी दी है, आरोपियों की निशादेही से शेष चोरी गये मोबाइल को बरामद किये जाने की कार्रवाई की जा रही है। अपराध को ट्रेस करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं माल बरामद करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी रायपुरिया निरीक्षक केएल डांगी, उनि, राजेन्द्र डाबर, उप निरीक्षक चिंतामण पटेल, उप निरीक्षक हीरालाल मालीवाड, प्रआर लालसिंह, प्रआर लाखनसिंह, आरक्षक भगवती की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। गोरतलब हैै कि गिरफ्तार किए गए अपराधी प्रकाश एवं शंभु के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी एवं डकैती की तैयारी सहित मारपीट के भी प्रकरण पंजीबद्ध है।