मोद नदी मे तैरता मिला एक सप्ताह पूर्व जन्मा बच्चा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ ” पिटोल” से ” भूपेंद्र सिंह नायक की EXCLUSIVE रिपोर्ट

दर्दनाक दृश्य
दर्दनाक दृश्य

IMG-20160207-WA0039

इंदौर – अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर झाबुआ कोतवाली के अंतर्गत आने वाली पिटोल चौकी के गांव ” मोद” मे मोद नदी पर आज दोपहर 7 दिन पूर्व जन्मे एक बालक का शव तैरता हुआ बरामद हुआ । दरअसल नदी नहाने मोद के कोटवार बहादुर सिह अपने साथियो के साथ गये थे तभी उन्होंने इस बच्चे के शव ओर कुछ सामान को तैरता पाया । चूँकि नदी मे पानी बेहद कम था इसलिए शव डूब नही पाया था । कोटवार ने तुरंत पिटोल चौकी पर इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद किया ओर मग॔ कायम कर शव को  पीएम के लिए जिला अस्पताल झाबुआ भेज दिया है इस पूरे घटनाक्रम ओर तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि बच्चा किसी सामान्य एंव धनाढ्य परिवार का है ओर बच्चे के हाथ एंव पैर में निडिल लगी है जिससे पता चलता है कि उसका उपचार किया जा रहा होगा लेकिन बडा सवाल यही है किसी महंगा डायपर पहने यह बच्चा आखिर मोद नदी तक कैसे पहुंचा ? बच्चे के शव के साथ ही एक पोटली बरामद हुई है जिसमे दो – तीन जोड बच्चे के महंगे कपडे है ।