मेघनगर में साईं चोराहे पर दी सांसद को अंतिम विदाई

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-

02 01रतलाम-झाबुआ सांसद दिलीप सिंह भूरिया के पार्थिक शरीर को लेकर जैसे ही एम्बुलेंस मेघनगर आई साई चैराहा श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लगा रहा। साथ ही साई चैराहा के चारो मार्ग पर हजारों की संख्या मे पुष्पमाला एव पुष्प लिए श्रद्धांजलि देने खड़े थे। सभी ने अनुशासित रूप से पुष्पजंलि देते दी। पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरूषोतम प्रजापत,कमलेश दातला, कमलेश डामोर, मुकेश मेहता, नटवर बामनिया, राजेश वागरेचा, पंकज बडोला, नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, पार्षद अनूप भंडारी, भूपेश भानपुरिया, शांति सोलंकी, राकेश खराडी, पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, विमल जैन, मोहन संघवी,राजेन्द्र सोनगरा, भूपेन्द्र बरमंडलिया, दशरथ कठठा, रोटरी क्लब अध्यक्ष भरत भाई मित्री, सचिव मनीष सोनी, विनोद बाफना एवं सदस्यगण बिशप हाउस की ओर से फादर थामस एवं सिस्टर्स व संत अर्नाल्ड स्टाप, त्रिस्सुति संघ अध्यक्ष मनोहर लाल चैराडिया, स्थानक वासी जैन श्रीसंघ अध्यक्ष हसमुख लाला वागरेचा, जय जिन्नेद्र ग्रुप अध्यक्ष सुजानमल बाफना, दाउदी बोहरा समाज अध्यक्ष मुल्ला अली असगर बोहरा, प्रफुल्ल गादिया, गोरव खडेलवाल, बाफना पब्लिक स्कूल के यशवंत बाफना, मुस्लिम समाज से मेहबूब सुलेमान, वाहिद बाबा,नगर परिषद ने श्रृद्वा सुमन अर्पित की । वही मानव पुण्यार्थ सेवा समिति के राम रोटी अणु दरबार में प्रतिदिन निराश्रित लोग भोजन करते है आज भोजन के पूर्व सभी ने दो मिनट का मोन रख कर सांसद दिलीपसिंह भूरिया की आत्मा की शांति की कामना की।