मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 अगस्त को झाबुआ जिले के दौरे पर….!!

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदौरिया, चीफ एडिटर झाबुआ

मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी 9 अगस्त को राज्य शासन द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस पर झाबुआ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां शासन द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय ने झाबुआ जिला प्रशासन एवं झाबुआ पुलिस प्रशासन को फिलहाल शुरुआती तैयारी करने के आदेश दे दिए हैं। कार्यक्रम अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है। कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं एसपी विनीत जैन ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने की संभावनाओं के मद्देनजर शुरुआती तैयारियों के संकेत मिले हैं और संभवत: पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा। दोनों अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। वहीं जिला कांग्रेस की ओर से भी मुख्यमंत्री के झाबुआ के संभावित दौरे की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री अगर 9 अगस्त को झाबुआ आ रहे हैं तो संभवत: 7 अगस्त तक उनका आधिकारिक कार्यक्रम जारी होगा। गौरतलब है कि झाबुआ में होने वाले उपचुनाव के संदर्भ में कांग्रेस अपनी तैयारियों के सिलसिलेे में मुख्यमंत्री को झाबुआ लाकर आदिवासियों को एक सकारात्मक संदेश देना चाहती है।

)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।