माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर ग्रामीणों ने माना कांतिलाल भूरिया-डॉ. विक्रांत भूरिया का आभार

- Advertisement -

राणापुर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज झाबुआ में पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई व फूलमालाओं से उनका स्वागत अभिनंदन किया। उत्साहित ग्रामीणों ने डॉ. विक्रांत भूरिया को भी मालाएं पहनाई और फूलमाला से लाद दिया और अभिनंदन किया। दरअसल, ग्रामीण इस बात को लेकर अभिभूत थे कि राणापुर में करीब 100 बच्चों को छठवीं एवं सातवीं कक्षा से इंग्लिश मीडिया बालक छात्रावास से निकालने का फैसला किया गया था, जिससे इन बच्चों का भविष्य अधर में पड़ गया था। अभिभावकों ने पूरा मामला भूरियाद्वय को बताया जिसके बाद प्रभारी मंत्री एवं सरकार से संवाद करने के बाद छठवीं एवं सातवीं के इन 100 बच्चों को इंग्लिश मीडिया हॉस्टल से नहीं निकालने का फैसला लिया गया जिससे ग्रामीणों में हर्ष है तथा स्वागत कर भूरिया का आभार माना। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के सुखद भविष्य के लिए वे हमेशा प्रयास करते रहेंगे।

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

 

)