मनावर में पत्रकार महा समागम में जुटे हजारों पत्रकार

- Advertisement -

IMG-20160801-WA0112 IMG-20160801-WA0118 IMG-20160801-WA0124पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल पत्रकारो को देगा नि:शुल्क मेडिकल इलाज
झाबुआ लाइव के लिए अशोक बलसोरा की खास रिपोर्ट-
मनावर में पत्रकार महा समागम प्रदेश मे पत्रकारिता को नए आयाम देने वाला कार्यक्रम साबित हुआ, जिसमें 1000 से अधिक पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) के विशेष आग्रह पर गुजरात के प्रमुख सेवा भावी हॉस्पिटल पारुल सेवाश्रम वाघोडिय़ा द्वारा पत्रकार जगत के भारत वर्ष में समस्त स्थानों के लगभग 25 लाख पत्रकारों की चिकित्सा सुविधा लगभग नि:शुल्क उपलब्ध करने की घोषणा की गई सिर्फ मेडिकल स्टोर की दवाई तथा जांच में 50 प्रतिशत छूट का खर्च लगेगा बाकि सभी ऑपरेशन खर्च, डॉक्टर फीस, रहना-खाना, आईसीयू, एनेस्थेसिया नि:शुल्क है। इस अति महत्वपूर्ण घोषणा को। एआईजे के गुजरात प्रेसिडेंट मयूर सेठ ने पारुल हॉस्पिटल की डायरेक्टर गीतिका मदन पटेल के अधिकृत पत्र को सुनाकर की। इस अवसर पर एआईजे द्वारा कई पत्रकार प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, संरक्षक जीतू सोनी, संयोजक आरआर गोस्वामी, उपाध्यक्ष शाम कामरा, संगठन सचिव लोकेश परिहार, सदस्यता सचिव मनोहर मंडलोई, राज्य प्रभारी संयोजक हाफिज लुहार, सह संयोजक अशोक बलसोरा, प्रदेश अध्यक्ष अतुल पाठक, संयोजक अंसार खान, कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र वाशिंदे, महासचिव मनीष छाबड़ा, संगठन सचिव मनीष श्रीवास, सचिव सलीम शेरानी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, संभाग अध्यक्ष मनोज उपाध्याय, महासचिव ब्रजेश खंडेलवाल, सचिव अशोक बथमा सहित जिलाध्यक्ष अशोक पंवार, हरीश भाई यादव, रफीक कुरैशी, रशीद खान, अख्तर हुसैन, कमलेश सोनी सहित आयोजक यूथ टीम के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक भंडारी, विक्की पंडित, लोकेश मुकाती, कपिल तिवारी, बबलू बैरागी, संचय जौहरी, अशोक सेन, लोकु परिहार, अनूप भंडारी, शैलू पंवार, विशाल भावसार, वसीम सिद्दीकी, विक्रम डाबी, डॉ सागर, निलेश सोनी, जीतू सेन, सरफराज कुरैशी, प्रेम गुप्ता, दामोदर भाई, संदीप कुशवाह, जैद खान, महेश पाटीदार, संजय लोढ़ा मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र वैद्य इंडिया टीवी राज्य प्रमुख, विशेष अतिथि क्रांति चतुर्वेदी समूह संपादक नवभारतए श्री प्रतिक श्रीवास्तव हेड सिटी न्यूजए वरिष्ठ पत्रकार अशोक हिंदुस्तानी, धार जिला अध्यक्ष छोटू शास्त्री, सांसद सुमित्रा ठाकुर, विधायक रंजना बघेल, पूर्व सांसद गजेन्द्र राजूखेड़ी, एआईजे न्यूज संयोजक अनवर कुरैशी, नपा अध्यक्ष राजकुमार जैन सहित हरियाणा- गुजरात के प्रमुख पत्रकार हस्तियां मौजूद थी। इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा में ख्यातनाम अतिथि पत्रकार हस्तियों के मुख से कलमकारों के हित की आवाज़ मुखर होकर मंच से गूंजी, तो राष्ट्रीय पत्रकारिता को आत्मविभोर कर गई। इस यादगार सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पत्रकारों को अनन्त शुभकामनाए व सम्मानित होने वाले समस्त प्रखर पत्रकार प्रतिभाओं को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले समस्त पत्रकार साथियों को आत्मिक आभार माना गया। भारतीय पत्रकार संघ का हर भागीरथी प्रयास संपूर्ण भारत के कलमनवीसों की आवाज बन गया।