भगवान सिंह को मिला न्याय का आश्वासन ।

- Advertisement -

झाबुआ live डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा ” लाइव 

20151006_113233

झाबुआ के कलेक्टर की जनसुनवाई मे ” गंगाजल – गीता – मरने के लिऐ रस्सी ओर कफन लेकर पहुचे पेटलावद तहसील के घुघरी गांव के निवासी ” भगवान सिंह”  कलेक्टर आफिस मे कलेक्टर अरुणा गुप्ता से मिले है ओर गंगाजल ओर गीता उनकी टेबल पर रखकर अपना आवेदन दिया जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से सुनकर तत्काल पेटलावद एसडीएम मंडलोई को फोन लगाकर मोका मुआयना करने को कहा ओर आश्वासन दिया कि उनकी फरियाद गंभीरता से ली जायेगी । हालांकि भगवान सिंह की इस मांग को कलेक्टर नेे खारिज कर दिया कि वह खुद घुघरी आकर मोका मुआयना करे । कलेक्टर ने कहा कि आवश्कता पडने पर वह भी आ सकती है लेकिन अभी एसडीएम मामले की जांच करेगे । गौरतलब है भगवान सिह का आरोप है कि गाव के एक दर्जन दबंगों ने उनकी जमीन की सीमा पर से अतिक्रमण करना शुरु कर दिया है ओर उनकी मैदानी अफसर कोई सुनवाई नही करते । झाबुआ लाइव को भगवान सिंह ने बताया कि अगर तीन दिन तक उनकी शिकायत पर कोई कारवाई नही हुई तो वह फिर  आयेगे ओर कारवाई ना होने पर कलेक्टर परिसर मे ही आत्मदाह करत लेगे ।