बुनियादी साक्षरता परीक्षा हुई

- Advertisement -

20150823_104539झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट
झकेला पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरडूबड़ी में साक्षर भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे रखा गया। क्षेत्र के वृद्ध महिला-पुरूषों ने इम्तिहान देकर अपना ज्ञान बढ़ाया। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य साक्षर भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के ऐसे महिला-पुरूषों को साक्षर करना है अभी तक साक्षर नहीं है। परीक्षा में शिक्षक करणसिंह परमार, दल्लू खेलजी बामनिया, कमु मेहताब डामोर, महेश रतना डामोर, महेश मंगु डामोर आदि का सहयोग सरहानीय रहा।