बिना टैक्स चुकाए गुजरात जा रहा था गुटखा-पाउच, दो मिनी ट्रक सहित माल जब्त

- Advertisement -

अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट

पिटोल: पिटोल एकीकृत जांच चौकी पर वाणिज्य कर बैरियर के जांच अधिकारियों नें गुजरात से मध्यप्रदेश में टैक्स चोरी कर ले जा रहे पान गुटका मसाला के दो आइशर ट्रकों को जब्त किया है। पिटोल बैरियर प्रभारी मुकेश मेड़ा के अनुसार उक्त ट्रकों में बड़ी टैक्स चोरी का मामला सामनें आएगा। अभी उक्त वाहनों को अनलोड कर जांच की जाएगी कि उसमें कौन कौन सा माल छुपाकर ले जाया जा रहा था।

वर्तमान में आयशर के साथ जो दस्तावेज वाहन चालक द्वारा बताए गए वह सोडियम पार्कोन के बिल है, किन्तु प्रारंभिक जांच में उसके साथ विमल मसाला होने का संदेह है। जांच अधिकारियों में सीटीओ मुकेश मेड़ा एवं सीटीआई तारणसिंह व जयसिंह परिहार की संयुक्त टीम ने बताया कि शनिवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच उक्त वाहन में संदेहास्पद माल होने की सूचना पर इसे रोका गया जिसे जांच में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है।

मेड़ा ने बताया कि वाहन के साथ प्राप्त बिलों से हटकर यदि वाहनों में अन्य माल पाया गया तो उन पर मय पैनल्टी के टैक्स आरोपित किया जाएगा।