बालिका को उठाकर अवन्तिका एक्सप्रेस ट्रेन से भागा आरोपी गोधरा में धराया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
जिले के बामनिया रेलवे स्टेशन से अगवा हुई बालिका आरपीएफ पुलिस की सजगता के कारण गुजरात के गोधरा से मिल गई। शुक्रवार देर शाम ग्राम कांजरियापाडा तहसील पेटलावद का बहादुर अपनी पत्नी और 5 वर्षीय पुत्री पायल के साथ सूरत जाने के लिये बामनिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और सामान प्लेटफार्म पर रखकर जब बाजार के लिए गया और उसकी पत्नि शौचालय के लिए गई, तभी एक बदमाश राजू पिता शंकर वसुनिया उम्र 30 वर्ष निवासी तालाब के पास बामनिया उक्त बालिका पायल को गोद में उठाकर भागते हुये ट्रेन नंबर 12962 अवन्तिका एक्सप्रेस में चढ़ गया। बालिका की माता ने उसे ट्रेन में चढ़ते देखने की बात अपने पति को बताई एवं फिर दोनो ने वहां मौजूद आरपीएफ के जवानो को उक्त बात बताई, जब वहां से मेघनगर आरपीएफ थाने पर फोन आया तब तक अवन्तिका चल दी। आरपीएफ थाना मेघनगर के प्रभारी के.पीसिह ने कंट्रोल रूम पर फोन लगाकर उक्त घटना बताई तब ट्रेन संख्या 12962 में चल रही आरपीएफ की स्क्वॉड टीम ने उक्त आरोपी को पायल की माता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गोधरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जनरल बोगी से धरदबोचा। आरोपी ने पहले तो उसे अपनी बच्ची होना बताया लेकिन जब उस बच्ची से पूछा गया तो उसने उसे उसकी पुत्री होने से इंकार कर दिया और पुलिस टीम ने आरोपी और बच्ची को मेघनगर आरपीएफ थाने पर लाकर सुपूर्द किया। मेघनगर थाने पर सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी और बच्ची को उसके माता पिता सहित जीआरपी थाने को सुपूर्द किया। जीआरपी थाने पर आरोपी राजू वसुनिया के विरूद्ध आयपीसी की धारा 363 एवं पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।
                – रतनलाल मीणा, थाना प्रभारी जीआरपी थाना मेघनगर