बालिका कच्चे कुए की मुंडेर पर लकड़ी के डंडे पर खड़े होकर भर रही थीं पानी की हो गया हादसा

May

अलीराजपुर live की लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी raaj की रिपोर्ट

नानपुर थाने के अंतर्गत ग्राम राजावाट पटेल फलिये में कल शाम को दादा के लिए पानी लेने गई गुंजा पिता रमेश की कच्चे कुए की मुंडेर पर लकड़ी का डंडा टूटने से कुए में जा गिरी। ग्रामीणों ने बताया कि गुंजा की माँ उसको छोड़कर दूसरी शादी कर ली व पिता मजदूरी करने गुजरात गया हुआ था व गूंज अपने दादा व दादी के साथ घरेलू कामकाज कर जीवन यापन करती थी। कल शाम को पानी लेने गई थी उसके बाद दादा ने तलाश की तो लाश कुए में तैरती हुई देखी। आज डॉ बबिता नन्दूरकर ने p m कर  बच्ची को परिजनों को सौप दिया।किनानपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया