प्लास्टिक के झंडो पर रहेगा प्रतिबंध, खर्च में कटौती की वजह से बच्चों को नहीं मिलेगी मिठाई

- Advertisement -

थांदला, हमारे प्रतिनिधिः जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आगामी गणतंत्र दिवस मनाये जाने के संबंध में जन प्रतिनिधियों व नागरिकों की बैठक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आरएस मंडलोई के आतिथ्य में संपन्न हुई। मंडलोई नें बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में अधिक मतदान हों इस हेतु लोगों में जन जाग्रति लाई जाए।

स्थानीय आजाद चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा झंडावंदन करेगी। तत्पश्चात छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी मुख्य समारोह स्थल दशहरा मैदान पहुंचेगी जहां पंचायत चुनाव के चलते आचार सहिता के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी जन प्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा झंडा वंदन कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।

नगर में पूर्व की भांति इस बार भी प्लास्टिक के झंडो पर प्रतिबंध रहेगा। बच्चों को इस बार भी मितव्ययता के चलते मिठाई सें वचित रहना पड़ेगा। वही शासकीय अर्धशासकीय संस्थाओं में संस्था प्रमुखों द्वारा झंडावंदन किया जाएगा व विद्युत सज्जा भी होगी।

बैठक में प्रभारी तहसीलदार नितिन चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा, उपाध्यक्ष संगीता सोनी, विपणन अध्यक्ष फकीरचंद राठौड़, विश्वास सोनी, जितेन्द्र घोड़ावत, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य जया पाठक, डा. कमलेश परस्ते, ख्रिस्तिना डोडियार, केपी सिंह, राजेश वैद्य, मुकेश अहिरवार सहित कई जन प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।