पुलिस ने 72 घंटे में किया दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजुपर
विगत 15 जून को मृतक राजू पिता रामसिंह धानुक आयु 21 वर्ष निवासी ग्राम जूनाकट्ठीवाड़ा, वेस्ता पिता रेमला आयु 23 वर्ष कट्ठीवाड़ा की ग्राम ध्याना रोड वीरान गांव चौधा वन भूमि ग्राम कवछा में अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से गले काटकर हत्या कर दी थी। मृतक वेस्ता के पिता रेमला पिता समदु जाति धानुक आयु 50 वर्ष निवासी जूना कट्ठीवाड़ा की रिपोर्ट पर अपराध क्र 98/2019 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोहरे हत्याकांड को एसपी विपुल श्रीवास्तव ने चुनौती के रूप में लेते हुए एडिश्नल एसपी सीमा अलावा के मार्गदर्शन में व एसडीओपी धीरज गब्बर, अनुभाग अलीराजपुर के नेतृत्व में थाना कट्ठीवाड़ा थाना प्रभारी उनि ईश्वरसिंह चौहान द्वारा हमराह फोर्स के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु अथक प्रयास के बाद आरोपी इडला पिता जंगलिया उम्र 45 वर्ष, निवासी रजवट भूरिया फलिया गुजरात, सुरेश पिता इडला आयु 19 वर्ष निवासी रजवट भूरिया फलिया गुजरात व इंदरसिंह पिता हिमता उम्र 40 वर्ष निवासी सोमेशपुरा पटेल फलिया को गिरफ्तार किया व आरोपी इडला से घटना में प्रयुक्त फालिया एवं आरोपी सुरेश से घटना में प्रयुक्त लट्ठ जब्त किया है। वारदात को अंजाम देने वाले एक अन्य आरोपी पारी पिता नजरू निवासी रजवट लोहारिया फलिया गुजरात घटना दिनांक से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं। आरोपी इडला ने बताया कि तीन वर्ष पहले मृतक वेस्ता उसकी लडक़ी सुमली को भगा ले गया था, जिसकी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा मृतक वेस्ता की हत्या कर दी। साथ ही मृक के साथ में युवक राजू द्वारा पहचाने जाने पर उसकी भी हत्या कर दी गई। प्रकरण को सुलझाने में एफएसएल अधिकारी राजेंद्र चौखरे मय स्टाफ व उप निरीक्षक इलापसिंह मुजाल्दे, सउनि महेंद्र ठौम्बरे, सउनि रामवचन पांडेय, सउनि समीर खान, प्रआर मधुराजसिंह कुशवाह, प्रआर नानसिंह डावर, प्रआर संतोषसिंह, आर दिपेश राठौर, आर जुवानसिंह मुवेल, आर अमरसिंह भाबर, आर भूरसिंह निंगवाल, आर महेश रावत, आर हिरत, आर दिनेश मुवेल, आर दिनेश चौहान सैनिक गोविंद, , सैनिक प्रवीण, सैनिक धमेंद्र का योगदान सराहनीय रहा जिस पर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने दोहरे अंधेकत्ल की गुत्थी 72 घंटे में सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

)