पुलिस ने होने से रोकी झाबुआ के इतिहास की सबसे बडी चोरी

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट 

आरोपी कमलेश
आरोपी कमलेश

img-20161008-wa0018

झाबुआ कोतवाली की एक टीम ने बीती रात झाबुआ जिले के इतिहास की सबसे बडी चोरी होते होते रोक दी । एसपी झाबुआ ” संजय तिवारी ” ने बताया कि बीती रात एक युवक ” कमलेश निवासी झाबुआ ने विगत रात नम॔दा – झाबुआ बैंक रामकृष्ण नगर मे तीसरी मंजिल से लेकर पहली मंजिल पर आया ओर आरी से फर्नीचर काटकर चोरी का प्रयास कर रहा था इस दोरान काटने की आवाज से गश्ती दल के प्रधान आरक्षक मुनेंद्र सिंह एंव नगर सैनिक सोमला ने महसूस की ओर उस दिशा मे बढे तो बैंक की ओर से आवाज आना सुनिश्चित हुआ । इस पर पुलिस ने बैंक मैनेजर को बुलाया  ओर भारी सच॔ किया ओर बैंक मे ही दूसरे मंजिल पर एक पोडियम मे छिपा हुआ पकडा गया । पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया । एसपी के अनुसार आगामी 4 दिन तक छुट्टी थी इसलिए उसका आराम से चोरी की घटना को  अंजाम दे देता । पुलिस ने उसके पास से हथोडी , कुल्हाडी , कटर आदि बरामद किया । एसपी के अनुसार बैंक की लापरवाही भी सामने आई है ।