नानपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले, समय सीमा के बाद दुकान खुली रखने सकल व्यापारी संघ भेंट करेगा गुलाब का फूल

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी @नानपुर

आज नानपुर में फिर तीन पाजेटिव मरीज के मिले है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर स्वस्थ केंद्र के परमेश्वर सोलंकी ने बताया कि नानपुर से लगभग 300 जाच के सेम्पल लिए गए है जिसमे लगभग 22 लोगो की रिपोर्ट पाजेटिव आई है जिसमे दो लोगो की इंदौर में मौत भी हो गई है ।उसके बाद भी ग्राम पंचायत के जिमेदार जनप्रतिनिधि गांव में भीड़ भाड़ व बगेर मास्क के घूमते दिखाई देते है । वही सकल व्यापारी एसोसिएशन द्वारा हाट हाट बाजार बंद भी किया गया है।समय 8 बजे से 5 बजे तक तय किया गया है। उसके बाद भी व्यापारी दुकान खुली रख व्यापार करते नज़र आते है।सकल व्यापारी संघ अब जिस किसी कि भी दुकाने खुली रहेगी। उस दुकानदारों को माला पहनाकर  गुलाब का फूल भेंट करने का भी प्रोग्राम बना रहे हैं।व्यापारियों ने सहमति भी दे रखी है सभी दुकानों पे भारी भीड़ भाड़ व बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन भी नही हो रहा है जिससे संक्रमित फैलने का खतरा बड़ा हुआ है।