नदी व पर्यावरण दूषित करने वाले ईंट भट्टे हटाए

- Advertisement -

9

थांदला। नदियों के समीर्प इंट भटटे लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे ईंट भटटा व्यवसायियों को जिला कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आरएस मंडलोई द्वारा सप्ताह पूर्व नोटिस जारी कर व्यवसायियों को ईट भटटे हटाने के निर्देश दिये थे, जिसकी समय सीमा पूर्ण होने के बाद तहसीलदार हर्ष दीक्षित नायब तहसीलदार नितिन चोहान राजस्व व पुलिस अमलें की उपस्थिति में जेसीबी से ईट भटटे हटा दिए गए। प्रशासन के अधिकारियों ने ईंट भटटे हटानें में नुकसान न हों इस हेतु स्वयं स्थल पर खड़े रहकर अतिक्रमण कर्ताओ को सूचित कर नदी को अतिक्रमण से मुक्त किया। प्रशासन की उक्त कार्रवाई को नागरिकांे ने साहसिक कदत बताया। वहीं नगर के लाख्याखाली से भी ईंट भट्टा हटाया गया ।