नगर उदय से भारत उदय कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं राज्य शासन द्वारा नगर उदय अभियान आयोजित किए जाएंगे जिसमें पहला चरण 25 से 28 दिसंबर तक एवं द्वितीय चरण 3 से 15 जनवरी तक एवं तृतीय चरण 20 जनवरी 5 फरवरी तक रहेगा। उक्त अभियान में जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सभी सीएमओ निर्देशानुसार कार्य करेंगे। इसे लेकर गुरुवार को नगर परिषद हाल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जो दोपहर 2.30 बजे तक चला, प्रशिक्षण में उच्च श्रेणी शिक्षक उदयविरसिंह परिहार द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीएमओ द्वारा सुझाव रखा गया कि अभियान के दौरान कोई विशेष कार्य करे, तभी समस्त सभी कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा नगर को स्वच्छ एवं खुले में शौच से मुक्त बनाने का संकल्प लिया, सभी को मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीएस टांक द्वारा शपथ दिलवाई गई। आभार अनिल जैन ने माना। इस दौरान सभी कर्मचारी नगर में घर-घर जाएंगे और जिन घरों में शौचालय नहीं वहां बनवाकर खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। नगर परिषद सीएमओ भरतसिंह टाक ने बताया कि नगर परिषद ने सर्वे करवाकर करीब 500 जगह शौचलाय बनवाने के चिह्नित किए है जिसमे से 200 के लगभग शौचलाय बनाये जा चुके है वही 100 जगहों पर गड्ढे खुदवाए जा चुके हैं, 55 शौचलाय पर पेचिंग का कार्य चल रहा है। जनवरी माह तक सभी शौचलाय बना दिए जाएंगे।