धर्मरक्षक समिति 1 व 2 दिसंबर को पारा आयोजित करेगी खेल महोत्सव

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-     धर्मरक्षक द्वारा में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भारतीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 1 व 2 दिसंबर को पारा नगर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा में रखा गया है। इस दौरान ओपन प्रतियोगिता कबड्डी व तीरांदाजी की स्पर्धाएं भी होगी, जिसमें कबड्डी का प्रथम पुरस्कार 15001, द्वितीय पुरस्कार 7001, तृतीय पुरस्कार 3001 इसी के साथ बेस्ट रेडर 501, बेस्ट कैच इयर 501 व शिल्ड विजेता टीम को सौंपी जाएगी। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 501, तीरांदाजी प्रथम पुरस्कार 1501, द्वितीय पुरस्कार 701, तृतीय पुरस्कार 301 विजेता को व शिल्ड दी जाएगी। स्पर्धा का उद्घाटन 1 दिसंबर प्रात: 10 बजे किया जाएगा। इस दौरान धर्मरक्षक समिति द्वारा खेल महोत्सव में स्थान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा में पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता झाबुआ के युवराज कमलेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार, भाजपा जिला महामंत्री, दिलीप कुशवाह, जिला महामंत्री सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, विशेष अतिथि मार्केटिंग सोसाइटी के अध्यक्ष सोम सिंह सोलंकी, यशवंत भंडारी, भाजपा मंडल रायपुरिया के अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, स्वर्गीय पवेसिंह पारगी विधायक के पुत्र राजेश पारगी, बलोला सरपंच चैनसिंह बारिया, अतिथि समाजसेवी डॉक्टर गणपत सिंह ढाकिय, दौलतपुरा सरपंच पति व भाजपा पारा मंडल महामंत्री दिलीप किराडिया, बावड़ी सरपंच पति वेस्ता जमरा, कलमोड़ा सरपंच अमरसिंह मीणा, चुड़ैली सरपंच बसंत परमार, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति उडऩ सिंह सिंगार, झुमका पंचायत सरपंच खेमसिंह सोलंकी, पिथनपुर पंचायत सरपंच पप्पू निनामा आदि उपस्थित रहेंगे।