दो बाइक सवार युवकों से पुलिस ने छह पिस्तौल व 20 कारतूस की बरामद

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

दाहोद के पास सीमावर्ती क्षेत्रों में मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों के साथ गुजरात आ रहे दो सिख युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से छह पिस्तौल और बीस जिंदा कारतूस बरामद होने पर पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, पिछले कुछ समय से गुजरात के विभिन्न स्थानों पर से हिरासत में लिए गए अवैध हथियारों उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरफ़ से हेराफ़ेरी किये जाने के मामले सामने आये हे । इसके बाद, पुलिस ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक जाँच शुरू की हे । दाहोद के सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के हथियारों की ज्यादा मात्रा मे हेरफेर की संभावनाओं को देखते हुए दाहोद जिला पुलिस ने मध्य प्रदेश के निकटवर्ती गांवों में कड़ी जांच की। इस बीच, दाहोद तहसिल के आगावाड़ा-गुलबार चोकडी पर से सड़क पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ दो सिख-जैसे नौजवानों को पकडकर उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से देसी पिस्तौल के छह तमंचे मिले। इसके अलावा 20 जिन्दा कारतूस भी मिले।
पुलिस ने उनके बारे मे पूछताछ करने , मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर तहसिल के सिधाना के निवासी प्रहलाद सिह गुलझारसिह सिकलिगर, तथा बावरी गाव के कालुसिग तारासिग सिकलिगर को हिरासत मे लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।गोरतलब हो की कि दोनों अभियुक्तों की आपराधिक गतिविधियों के इतिहास की जांच करने पर पुलिस ने पूर्व में अवैध हथियारो के हेराफ़ेरी में पकड़े जा चुके हे

)