दो दर्जन से अधिक पंच-सरपंचों ने की भांजगड़ी, टूटी एक दशक से चली आ रही भुतेड़ी गांव की दुश्मनी

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

झाबुआ जिले के कालीदेवी क्षेत्र के भुतेड़ी गांव के दो फलियों में चली आ रही एक दशक पुरानी जानलेवा खूनी दुश्मनी आज दो दर्जन से अधिक पंच-सरपंचों की भांजगड़ी के बाद टूट गई और मामले में अब कभी भी हिंसक विवाद या सामान्य विवाद न करने संबंधी दोनों पक्षों में सहमति बन गई। कालीदेवी पुलिस थाना परिसर में दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों ने समझौता कर दुश्मनी खत्म कर दी। गौरतलब है कि एक जमीन विवाद के चलते भुतेड़ी गांव के करमा ग्रुप व वरसिंह ग्रुप की रंजिश चली आ रही थी, जिसमें वरसिंह ग्रुप की ओर से वर्ष 2008 में हरसिंह पिता बाथू भूरिया, वर्ष 2009 में चोखीबाई पति बाबू भूरिया एवं वर्ष 2017 में बाथू पिता पांगला भूरिया की हत्या हो चुकी है, जबकि करमा ग्रुप बाबू पिता पीदिया भूरिया की वर्ष 2018 में हत्या हुई, वहीं इसी ग्रुप के धन्ना पिता थावरिया की भी वर्ष 2018 में हत्या हुई। भुतेड़ी गांव की इस रंजिश से न सिर्फ पुलिस बल्कि आदिवासी समाज भी परेशान था। क्योंकि यह रंजिश जानलेवा हो चुकी थी। लेकिन आज रंजिश खत्म हो जाने से दोनों पक्षों समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली है।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी