दूसरी जाति के आदिवासी युवक से प्रेम करने की युवती को मिली तालिबानी सजा

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
अलीराजपुर जिले में एक युवती को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार 31 अगस्त की है लेकिन सोशल मीडिया पर आज सुबह से वायरल होना शुरू हुई है। दिलसचस्प बात है कि इस मामले में अभी तक कोई भी पक्ष थाने पर शिकायत दर्ज करवाने नहीं पहुंचा है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जोबट के एसडीओपी आरसी भाकर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के पश्चात यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पता चला कि यह मामला अलीराजपुर जिले के आम्बुआ थाना क्षेत्र के टेमाची गांव का है, थाना प्रभारी आम्बुआ ने गांव में जाकर प्रारंभिक विवेचना की है, जिसमें वीडियो में दिखाई दे रहे लोग एवं युवती (आयु 19 वर्ष) टेमाची गांव की ही होना बताया गया है, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रही युवती, उसके पिता और गांव का सरपंच बाहर हैं, इसलिए उनके बयान नहीं हो पा रहे हैं। उनके बयानों के बाद ही जांच आगे बढ़ पाएगी। एसडीओपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि वीडियो मेें दिखाई दे रही युवती भिलाला आदिवासी समाज की है, और आरोप है कि उसने भील आदिवासी जाति युवक के साथ कथित प्रेम किया था, जिससे उसके समाज व परिवार के लोग नाराज थे, और शनिवार को उसे बरामद करने के पश्चात उसे टेमाची गांव के मुख्य कच्चे मार्ग पर अद्र्धनग्न अवस्था में घुमते हुए छडिय़ों से पीटा गया और प्रताडि़त किया गया। एसडीओपी भाकर के मुताबिक जब तक पीडि़त युवती व उसके परिजनों के बयान नहीं हो जाते तब तक अधिकृत रूप से सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस कथित प्रेम कहानी के चर्चे तालिबानी सजा देने की बात को अधिकृत तौर पर नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम वीडियो में दिखाई दे रही युवती व उसके परिजनों से संपर्क की कोशिश में हैं।
)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।