दिनदहाड़े चोरों ने मकान को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर रफुचक्कर

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
 मेघनगर के सहकारी बैंक के नजदीक 12 कोठरी सामने दिनदहाड़े लाखों की चोरी निवासी विनय राजमल चंडालिया के सूने मकान में पीछे के रास्ते अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुराने में सफल हो गए। जानकारी के मुताबिक ऐसा लगता है कि चोरों ने मुखबिरी के बाद ही इस चोरी को अंजाम दिया है। दिन दहाड़े चोरी होने की खबर शहर में फैलते ही लोगों का हुजूम उमड़ गया। घटना दोपहर 2 से 3 बजे की बीच की बताई जा रही है। गौरतलब है कि जैन समाज का पर्युषण पर्व चल रहा है और इस दौरान घर के सदस्य मंदिर में गए हुए थे, जब आकर उन्होंने देखा तो घर का ताला टूटा पाया, इसके बाद पुलिस को चोरी होने की सूचना दी तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो सामान अस्त-व्यस्त था, अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था जहां से आभूषण व नकदी चुराई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जो महेश आइल के पास एक कैमरे लगा है। चोर ने आपा-धापी में चोर अंगूठे में पहनने की चांदी की अंगूठी, सरिया, पर्स आदि छोडक़र चले गए हैं।