तीन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन की आज हुई प्रक्रिया पूरी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
बामनिया समेत आसपास की दो अन्य पंचायते रामपुरिया व मुलथानिया के ग्राम पंचायत चुनाव 17 दिसंबर को होना है जिसकी नाम निर्देशन की अंतिम तिथि शनिवार 3 दिसंबर को समाप्त हो गई, जिसमें बामनिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु 7 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिनमें अरविंद कुमार देवदा, सोहन डामर, रामकन्या मखोड, पप्पू डामर, नंदलाल गामड़, मुन्ना गोबरिया, ललिता नारायण ने दावेदारी की है। वही बामनिया पंचायत के 20 वार्डो हेतु पंच पद के लिए 79 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिसमें वार्ड नं 12 में झाली पप्पू के सामने किसी ने दावेदारी पेश नहीं की। वही मुलथानिया ग्राम पंचायत सरपंच पद हेतु 2 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिनमें झालीबाई गरवाल एवं वेश्या रामू है। वही पंच हेतु 16 वार्डो में से 11 वार्डो में मात्र एक-एक दावेदार आए, तो 3 वार्डो में किसी ने भी दावेदारी पेश नहीं की। 2 वार्डो में 5 दावेदार सामने आए। रामपुरिया ग्राम पंचायत सरपंच हेतु 4 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की जिनमें सोमजी भूरिया, अनिल गोपाल, रमेश मानसिंह एवं कमलेश गरवाल है। वही 13 वार्डो में से 6 वार्डो में एक-एक दावेदार ही सामने आया जबकि अन्य 7 वार्डो में कुल 14 उम्मीदवार आमने सामने आए।