तनाव के बाद के कठिठवाडा मे अब शांति

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिऐ कठिठवाडा से गोपाल राठौड की रिपोर्ट ।IMG-20150717-WA0519

आज दोपहर मे हुई पत्थर बाजी ओर गाँव का माहोल खराब होने के बाद शाम पाँच बजे अलिराजपूर कलेक्टर श्री शेखर वर्मा ओर अलिराजपूर एसपी श्री सोरभ कुमार ने कठिवाडा थाने पर शान्ति समिति की बेठक बुलाई गई  जिसमे नगर के लोगों को बुलाकर नगर मे शान्ति बनाए रखने कि बात कही श्री वर्मा ने कहा की कठिवाडा तो शान्ति का टापू माना जाता है। ओर इस तरह से नगर मे दोबारा ना हो इस लिए नगर के लोग भी पुलिस का सहयोग करे एसपी श्री सोरभ कुमार ने कहा की  पुलिस अपनी कार्यवाही करेगी ओर किसी के साथ पक्षपात नही होगा। इस बेठक मे ग्रामीणो ने कहा की सुबह 11:30 बजे से ये पुरा मामला पुलिस कि जानकारी मे था ओर पुलिस कि निष्क्रियता से यह घटना हुई । ग्रामीणो ने यहा तक मांग कर दि की कठिवाडा टीअाई अार एस चोहान को हटाया जाए इनके बस की बात नहीं है। सुनिल कनेश ने कहा कि थाने पर होने वाली  शान्ति समिति बेठक मे किसी प्रकार की कोई सूचना नही  दी जाती है। बेठक के बाद कलेक्टर ओर एसपी ने कहा की सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानें खोले ।इस बेठक मे नगर से वनराज सिह जादव, सुनिल कनेश, आशीष गुप्ता उकारसीह जादव, भरतराज सिग, राहिल पठान नजर

शांति समिति की बैठक लेते कलेक्टर ओर एसपी
शांति समिति की बैठक लेते कलेक्टर ओर एसपी

मोहम्मद साहबुदीन शेख, आदी नगर के लोग मोजूद थे।