डीआरएम मनोज शर्मा ने किया बामनिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

- Advertisement -

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते श्री शर्मा
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते श्री शर्मा

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेन्द्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
रतलाम रेल मंडल महाप्रबंधक मनोज शर्मा अपने स्टाफ के साथ विशेष निरीक्षण यान से बामनिया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण हेतु पहुंचे जहा उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन पर घूम कर खुद ने समस्याओं को देखा और साथ आये दल को उचित दिशा निर्देश दिए, जहां खामी लगी वहां अपने अधीनस्थों को फटकार लगाई। साथ ही रेलवे लाइन फुट ऑवर ब्रिज का भी गहन निरीक्षण किया।
मीडिया प्रतिनिधि मंडल ने रखी मांगे-
बामनिया पहुंचे रतलाम रेल मंडल महाप्रबंधक मनोज शर्मा से बामनिया से मीडियाकर्मी प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे स्टेशन पर एक टिकट बाबू बढ़ाने, एक अतिरिक्त आरक्षण खिडक़ी बनाने एवं एक पैदल पुल की आम लोगों के लिए बनाने की मांग की। अतिरिक्त आरक्षण खिडक़ी की मांग करने के पीछे बढ़ा कारण यह था कि सयनयान आरक्षण एवं 19019 (देहरादून एक्सप्रेस) दोनों का समय एक होने के चलते सामान्य मुसाफिरों एवं आरक्षण कराने आए मुसाफिरों के बीच कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। यह विवाद कभी-कभी स्टेशन मास्टर, टिकट बाबू एवं यात्रियों के बीच भी होता है। टिकीट खिडक़ी व टिकट बाबू वाली बात पर श्री शर्मा ने कहा कि हम देखते है। वही पैदल पुल वाले मामले पर कहा कि यह तो स्थानीय निकाय ही व्यवस्था करे। मीडिया कर्मियों में वरिष्ठ पत्रकार हेमंत चौपडा, लोकेन्द्र चाणोदिया, अजय सिसौदिया आदि उपस्थित थे ।
बामनिया रेलवे स्टेशन पर डीआरएम के साथ आया अमला