झोतराड़ा तालाब में विसर्जित किए ताजियों को देखने पहुंचे दो बालक नहाने के दौरान डूबे, परिवार में छाया मातम

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
मोहर्रम पर्व के दौरान मुस्लिम समाज ने शनिवार अलसुबह ताजिये विसर्जित कर दिए। वहीं आजाद नगर से करीब 7 किमी दूर झोतराड़ा तालाब में ताजिये ठंडे करने के बाद रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे झोतराड़ा तालाब में विसर्जित को देखने करीब 5 से 7 बच्चे पहुंचे कि विसर्जित किए ताजिये किनारे पर तो नहीं आ गए। इसके बाद वे तालाब में नहाने लग गए और उसमें से दो बालक असद पिता कादिर उम्र करीब 20 वर्ष, तौफीक पिता लियाकत उम्र 18 वर्ष गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इसके बाद अन्य बच्चों ने उन्हें डूबते देखा तो घरवालों को खबर करने गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बालक डूब गए। बालकों के डूबने की खबर एसडीएम राजेश मेहता व टीआई पीके मुवेल मिली जिसके बाद वे मौके पर पहुंच थे। दोनों बालकों के शव को तालाब से निकाला गया और आजाद नगर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।